मानव जीवन का परम् लक्ष्य प्रभु-प्राप्ति’

 जौनपुर । इन्सान जीवन में दुनियावी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहता है परन्तु मानव जीवन के परम् लक्ष्य ’प्रभु-प्राप्ति की दिशा में जागरूक नहीं रहता। यही कारण है कि समय-समय पर मानव को जागृति प्रदान की जाती है कि यह प्राप्ति कर ली जाय ताकि मोक्ष का अधिकारी बन सकें। उक्त उद्गार रामपुर स्थित संत सत्संग भवन के प्रांगण में  सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय प्रचारक अब्दुल गफ्फार खान ने व्यक्त किया।  उन्होंने कहा कि जब मन का नाता प्रभु से जुड़ता है तो जीवन को जीवन, प्राणों को प्राण, श्वासों को श्वास, धड़कनो को धड़कन मिल जाती है और समय रहते ही इसकी कद्र कर लेनी चाहिए । वर्तमान की ही अहमियत है। एक-एक पल कीमती है । बीत जाने पर यह अतीत बन जाता है जो समय रहते समय की कद्र कर लेते है वे जीवन को सवार लेते है परम् अस्तित्व की पहचान होने से ही आत्मा को अपने मूल की पहचान होती है ।  सतवीर दिवाना , अमृत लाल गुप्ता , राजेश , विष्णु गुप्ता , उदयनारायण , राजेश प्रजापति, ज्वाला प्रसाद , अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहें। संचालन- आरएन चंचल ने किया।

Related

news 7267918906307288892

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item