चोरी करने जा रहे तीन बन्दी
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_199.html?m=0
जौनपुर। पुलिस चोरियों का पर्दाफाश नहीं कर पा रही है लेकिन चोरी करने जा रहे लोगों की भनक लगते ही उन्हे गिरफ्तार कर रही है। मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम छनेहता के पास चोरी करने जा रहे लालकेश्वर उर्फ लालेश्वर पुत्र छोटेलाल व रंगबहादुर पुत्र राममूरत ग्राम सोहासा तथा श्यामचन्द्र पुत्र रामखिलोधर ग्राम कंचनपुर थाना ऊज जनपद भदोही को धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया ।