जनता की शिकायत पर कमिश्नर ने किया लेखपाल को निलम्बित
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_673.html?m=0
जौनपुर। कमिश्नर वाराणसी मण्डल नितिन रमेश गोर्कण ने विकास खण्ड करंजाकला के डा0 राममनोहर लोहिया समग्र ग्राम प्रेमापुर में प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लिया। इस मौके पर कमिश्नर ने जनता की शिकायत पर लेखपाल को निलम्बित कर दिया। उन्होंने ने अधिकारियो कर्मचारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया जाय। भौतिक सत्यापन के बाद कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट मिटिंग हाल में अधिकारियो के साथ एक बैठक किया। बैठक में कई खामियां मिलने पर उन्होंने ने सम्बन्धित अधिकारियो को फटकार लगाते हुए उन्हें सुधरने का उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी ने लापरवाही किया तो उसकी खैर नहीं होगी कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र/चयन, पशुओं के टीकाकरण, वृद्धा, विधवा, विकलंाग पेंशन, मनरेगा, विद्युतीकरण, हैण्डपम्प, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा परीक्षण, राशनकार्ड आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा निर्देशित किया कि जो भी लाभार्थी अभी भी शासन की योजनाओं से वंचित रह गये हो उनके लिए एक बार फिर कैम्प लगाकर उन्हे योजनाओं का लाभ दिलाया जायेंगा। जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने योजनाओं के सत्यापन के लिए चौपाल में बताया कि इस ग्राम में 36 हैण्डपम्प, 12 इन्दिरा आवास, 43 लोहिया आवास, 84 स्वच्छ शौचालय, 11 सोलर लाइट, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन में 3 समूह, सी0सी0रोड़, विद्युतीकरण, मनरेगा जाब कार्ड, मध्यान्ह भोजन, कुपोषण, पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को अुनदान पॉच का प्रेषित किया गया, 59 वृद्धावस्था पेंशन, 9 विकलांग पेंशन, 88 समाजवादी पेंशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आयुक्त वाराणसी द्वारा लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित कर सत्यापन की जानकारी प्राप्त किया गया। आयुक्त ने समस्याओं के निदान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर ही एक सप्ताह मंे निराकरण करने का निर्देश दिया। जनता की शिकायत पर आयुक्त के निर्देश पर हीरालाल लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन यादव से कुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा वहा के रहने वालों से बच्चों के आशा द्वारा भरने वाले कुपोषित, अतिकुपोषित अभिलेख को भी देखा। इसके बाद आयुक्त नितिन रमेश गोर्कण ने मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, सयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रवीन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एवं खण्ड विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी के साथ सी0सी0रोड, शौचालय, लोहिया आवास आदि के बारे में गांव में मौके पर जाकर निरीक्षण किये। आयुक्त ने गांव वासियों से अपील किया कि सभी लोग शौचालय बनवाये तथा उसका उपयोग भी अवश्य करे। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी, जलनिगम एम0आई अन्सारी, उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, लो0नि0वि0 कृष्ण गोपाल सारस्वत, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनक्षी वर्मा आदि उपस्थित रहें।