थाने का मुंशी लाईन हाजिर
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_768.html?m=0
जलालपुर (जौनपुर )पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय व्दारा शनिवार के दिन लगभग चार बजे स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने पर तैनात मुन्शी प्रमोद कुमार सिंह से पुलिस ड्यूटी लगाये जाने एवं वापसी के बारे मे पूछा तो मुन्शी व्दारा स्पष्ट जबाब नही दे पाने तथा कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण लाईन हाजिर कर दिया।