गांजा के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार , पहली बार गांजे के साथ पकड़ा गया चिलम
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_10.html?m=0
जौनपुर। लाइनबाजार थाने की पुलिस ने 84 किला गांजा के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये गांजे की कीमत पुलिस साढ़े चार लाख बता रही है। पुलिस के अनुसार क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रसाद सिंह यादव थानाध्यक्ष लाइनबाजार विश्वनाथ यादव व चैकिया धाम चैकी प्रभारी बालेन्द्र यादव मय फोर्स के लाइन बाजार चैराहे पर चंकिग कर रहे थे कि मुखबिर पर हनुमान मंदिर तिराहा निकट मातापुर रेलवे क्रासिंग से टीबी अस्पताल पर घेरेबन्दी की गयी। कुछ देर बाद एक व्यक्ति पैदल अपने सिर पर एक सफेद बोरी लेकर आता दिखायी दिया जिसे नजदीक आने पर पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया । बोरे की तलाशी ली गयी तो उस में नजायज गांजा मिला । गिरफ्तार अभियुक्त रामदेव यादव ने बताया कि इजरी बाजार में अपने दुकान में रखते है इस समय हमारी दुकान पर काफी माल व विक्रय का रुपया है और मेरा लडका भी दुकान पर मौजूद है । पकडे गये व्यक्ति के बताने पर हम पुलिस बल द्वारा उस व्यक्ति को अपनी गाडी में बैठा कर इजरी बाजार पहुंच कर बताये हुए स्थान पर दबिश दिया गया तो मौके पर उसका पु. चिरंजीव लाल यादव मिला। उस के पास से 4 बोरी नजायज गांजा कुल वजन 74 किलोग्राम तथा 193 पुडिया नजायज गांजा व विक्रय का 261417 रुपया व पकडे गये दोनो का अधार कार्ड व दो अदद ग्रीन कार्ड बरामद हुआ । चिरंजीव लाल यादव ने बताया कि मै दो साल से नजायज गांजा का व्यपार कर रहा हूँ और यह गांजा बिहार प्रदेश से लाकर कुछ माल छोटे व्यपारियों के यहा थोक में अपने पिता रामदेव के माध्यम से सप्लाई करवाता हूँ और कुछ माल की छोटी छोटी पुडिया बनाकर फुटकर में यहा बेचता हूँ तथा 5 पूडिया लेने वालो को एक चिलम व एक माचिस भी देता हूँ । अभियुक्तगण के घर की तलाशी ली गयी तो 1414 चिलम व माचिस की डिब्बी बरामद हुआ ।

