ग्रामीण बैंक ने तरसावां मोड़ पर खोला ग्राहक सेवा केन्द्र
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_18.html?m=0
जौनपुर। काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक गुरैनी बाजार शाखा द्वारा क्षेत्र के ही तरसावां मोड़ पर ग्राहक सेवा केन्द्र खोला गया। केन्द्र का उद्घाटन शाखा प्रबन्धक एम.पी. उपाध्याय ने फीता काटकर किया। इसके पहले केन्द्र के संचालक संदीप कुमार ने मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात् श्री उपाध्याय ने कहा कि ग्राहक सेवा केन्द्र से बैंक से दूर रहने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। केन्द्र के माध्यम से बैंक के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय लोग कम रूपयांे का आदान-प्रदान भी कर सकते हैं। इस अवसर पर राम आसरे, शीतला प्रसाद, दल सिंगार, साहिल, भगौती प्रसाद, लालजीत डेमोस सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक संदीप कुमार ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

