बिजली के तार पर गिरा मोबाइल टावर, मची अफरा-तफरी

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज तिराहे के पास स्थित एक लाॅज की छत पर लगा टावर रविवार को अचानक ध्वस्त हो गया जो लाॅज के बगल से होकर गुजरे बिजली के तार पर आकर लटक गया। यह तो संयोग रहा कि उसकी चपेट में कोई नहीं आया, अन्यथा हादसा बड़ा हो जाता। फिलहाल टावर गिरने की वजह से वहां काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज तिराहे के पास गोमती लाॅज स्थित है जिसकी छत पर एक प्राइवेट मोबाइल कम्पनी का टावर लगा था। रविवार को अचानक वह ध्वस्त हो गया जिसके चलते लाॅज की छत से टावर बगल से होकर गुजरे बिजली के तार पर आकर लटक गया। इस घटना को लेकर वहां अफरा-तफरी मच गयी तथा लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी सहित अन्य उपकरण मंगवाकर बिजली का तार कटवाकर किसी तरह मोबाइल टावर को सड़क पर उतरवाया। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों सहित राहगीरों ने राहत की सांस लिया। वहीं दूसरी ओर बिजली के तार पर टावर गिरने से उस क्षेत्र का बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार विश्वनाथ प्रसाद यादव, टीडी कालेज पुलिस चैकी प्रभारी निजात जमा खां के अलावा पुलिस के तमाम जवान मौजूद रहे।

Related

news 8893318568017044987

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item