सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में स्कार्पियो घुसी , एक युवक की मौत व पांच साथी हुये घायल

 जौनपुर। मछलीशहर नगर के आधा दर्जन युवक ईद की छुट्टी पर इलाहाबाद वाटर पार्क गये जहां से लौटते समय बीती रात पंवारा थाने के निकट सड़क के किनारे खड़ी खराब ट्रक में स्कार्पियो घुस गयी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि 5 अन्य युवक घायल हो गये जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मछलीशहर नगर के राशिद अहमद 20 वर्ष, शहनवाज 28 वर्ष, अरशी 25 वर्ष, सैफ 20 वर्ष, दिलशाद 28 वर्ष, रफान 24 वर्ष सभी युवक ईद की छुट्टी में इलाहाबाद में स्थित वाटर पार्क गये जहां से वापस घर लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी गाड़ी पंवारा थाने के निकट जैसे पहुची, सड़क के किनारे खड़ी खराब ट्रक में घुस गयी। वाहन की गति तीव्र होने से स्कार्पियो में सवार राशिद अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना बगल होने पर कुछ ही समय बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी जिन्हें सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिला अस्पताल में रफान की हालत गम्भीर होने पर ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिये रेफर कर दिया गया जहां समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत नाजुक बतायी गयी।

Related

news 397031988443442113

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item