तैयारियां जोरदार , सुन्नी वर्ग गुरूवार को मनायेगा ईद
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_19.html?m=0
जौनपुर । जिले मेें सुन्नी वर्ग ईद गुरूवार को मनायेगा। पर्व के मद्देनजर बुधवार को खरीदारों की बड़ी तादाद से बाजार गुलजार रहे। त्योहार की तैयारी में सेवइयां, कपड़ों, मिठाइयों आदि की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी। मछली शहर पड़ाव स्थित शाही ईदगाह पर व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। शाही ईदगाह कमेटी के सेक्रेटरी जाफर अहसन जाफरी सभी इन्तजाम करा रहे है। बाहर शामियाना लगाया जा रहा है। नगर पालिका द्वारा सफाई आदि करायी गयी है। शहर के मुस्लिम बहुल इलाकों नवाब युसुफ रोड, मल्हनी पड़ाव, अटाला मस्जिद, कोतवाली चैराहा, चहारसू चैराहा बल्लोच टोला, कटघरा, पठान टोला, सिपाह, जहाँगीराबाद, अहमद खा मण्डी, पुरानी बाजार आदि क्षेत्रों में आधी रात तक दिन की तरह आपाधापी सरीखा माहौल दिखा। इस त्योहार के मद्देनजर यों तो सभी में उत्साह रहा लेकिन बच्चे ज्यादा उत्साहित दिखे।
बदलापुर में ईद पर्व को लेकर स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों में उल्लास देखा जा रहा है। जिसके मद्देनजर बाजारों में भारी भीड़ देखी गई। सवेरे से ही सेवई, जूता-चप्पल, कपड़ों आदि की दुकानों पर महिला-पुरुषों व बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं मछलीशहर, केराकत, मड़ियाहू, शाहगंज, खेतासराय, जलालपुर, जफराबाद, बरसठी, खुटहन, मुफ्तीगंज आदि कस्बो के विभिन्न क्षेत्रों में ईद की तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूरे दिन बाजार में काफी चहल-पहल देखी गई। सभी के चेहरो पर ईद की खुशी दिख रही है। प्रदेशो से भी लोगो के आने का सिलसिला जारी है।
बदलापुर में ईद पर्व को लेकर स्थानीय तहसील क्षेत्र के मुस्लिम भाइयों में उल्लास देखा जा रहा है। जिसके मद्देनजर बाजारों में भारी भीड़ देखी गई। सवेरे से ही सेवई, जूता-चप्पल, कपड़ों आदि की दुकानों पर महिला-पुरुषों व बच्चों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं मछलीशहर, केराकत, मड़ियाहू, शाहगंज, खेतासराय, जलालपुर, जफराबाद, बरसठी, खुटहन, मुफ्तीगंज आदि कस्बो के विभिन्न क्षेत्रों में ईद की तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूरे दिन बाजार में काफी चहल-पहल देखी गई। सभी के चेहरो पर ईद की खुशी दिख रही है। प्रदेशो से भी लोगो के आने का सिलसिला जारी है।

