ट्रेन से कटकर महिला की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_207.html?m=0
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बिठुवाकला रेलवे क्रासिंग पर अपनी पुत्री को शौच कराने आय महिा की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। बताते हैं कि मंगलवार की रात में 32 वर्षीया आरती बिन्द पत्नी रामजीत बिन्द निवासी भलुवाही केवट बस्ती घर के निकट ही रेलवे क्रासिंग पर अपनी तीन वर्षीया पुत्री को शौच कराने गयी थी। इसी दौरान हाबड़ा अमृतसर की चपेट में आने से आरती की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
