दहेज हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_231.html?m=0
जौनपुर। बदलापुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को दहेज हत्या की तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जब वे कहीं भागने की फिराक में थे। इस बारे में थानाध्यक्ष भैया छविनाथ सिंह ने बताया कि भलुआहीं गांव के रामजीत की पत्नी आरती की सोमवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी। बाद में आरती के पिता मुन्नीलाल निवासी भोगीपुर कठार थाना महराजगंज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि हमारी पुत्री की हत्या दहेज के लिए कर दी गयी थी। पुलिस पति रामजीत , ससुर बेचन व सास नन्हकी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी थी। एस ओ ने बताया कि तीनों कहीं भागने के फिराक में विठुआकला रेलवे क्रासिंग पर खड़े थे। जहां पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया गया।

