ग्राम समितियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचेगी योगः अचल हरिमूर्ति
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_54.html?m=0
जौनपुर। पूरी दुनिया में साधना पद्धति के साथ उच्च कोटि की चिकित्सा पद्धति के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना चुकी भारत की प्राचीनतम विद्या योग को एक महाअभियान का स्वरूप देकर ग्राम समितियों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाकर लोगों को साध्य व असाध्य बीमारियों से बचाते हुये स्वस्थ समाज के साथ सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जायेगा। उक्त बातें नगर के चहारसू चैराहे के पास स्थित आर्य समाज मन्दिर में पतंजलि योग परिवार की पांचों संगठनों के योग शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये प्रान्तीय प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने कही। इस मौके पर ग्राम समिति से लेकर जिला स्तर तक की कार्यप्रणाली की जानकारी को देते हुये रोगानुसार आसनों, व्यायामों व प्राणायामों का अभ्यास कराकर जन-जन के स्वास्थ्य के लिये उपयोगिता को बताया गया। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण यादव, लाल बहादुर योगी, विजय दत्त, कृष्ण मुरारी आर्य, डा. हेमंत, डा. धुवराज योगी, सुरेश, सिकन्दर, रामकुमार, प्रभाकर मिश्रा, रणजीत आर्य, संतोष, जगदीश, महेन्द्र, सुरेन्द्र, जयसिंह, सुनील, संजय श्रीवास्तव, ममता भट्ट, अंजुम श्रीवास्तव, अनीता सहित अन्य मौजूद रहे।

