मुख्यमंत्री के आदेशों को नहीं मान रहे मुफ्तीगंज ब्लाक के कर्मचारीः विकास तिवारी

 जौनपुर। जनपद के विकास खण्ड मुफ्तीगंज में ब्लाक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश की अनदेखी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मालूम हो कि स्थानीय ब्लाक के भोगीपट्टी निवासी नन्हकू राम को वर्ष 2014-15 में पात्रता के आधार पर इंदिरा आवास आवंटित हुआ जिसका निर्माण हो गया लेकिन लगभग 20 माह बीतने के बावजूद भी सरकारी धन की दूसरी किश्त अभी तक नहीं मिली। काफी दौड़ने के बाद पीड़ित मुख्यमंत्री से मिलकर गुहार लगायी जिस पर उन्होंने जिला प्रशासन को शेष धनराशि उपलब्ध कराने का आदेश दिया। इसके बावजूद अभी तक शेष धन की किश्त पात्र को नहीं मुहैया कराया गया। इसका कारण ब्लाक के अधिकारी व कर्मचारी बताये जा रहे हैं जो मुख्यमंत्री के आदेश को नहीं मान रहे हैं। शिकायतकर्ता की मदद करने वाले कांग्रेसी नेता विकास तिवारी ने जिलाधिकारी से मांग किया कि जांचोपरांत दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। श्री तिवारी ने कहा कि ब्लाक कर्मचारियों द्वारा बिना मतलब परेशान किया जा रहा है जिसके चलते पात्र इस समय हो रही बारिश में खुले आसमान के नीचे अपना जीवन बसर कर रहा है।

Related

news 767176781037771187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item