जौनपुर से खुटहन की सड़क गायब
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_56.html?m=0
जौनपुर । जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात में सड़कों की हालत बदतर हो गयी है। सबसे ज्यादा समस्या जौनपुर- खुटहन वाया समोधपुर मार्ग की है। करीब 45 किलोमीटर लम्बी यह सड़क पूरी तरह गढ्ढों में तब्दील हो गयी है। अनेक जगहांे पर तो सड़क का नामोनिशान ही मिट गया है। आवागमन अत्यन्त दुरूह साबित हो रहा है। उक्त सड़क का आधा भाग राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव के क्षेत्र में है तो अन्य हिस्सा काबीना मंत्री पारस नाथ यादव व सदर विधायक नदीम जावेद के क्षेत्र में है। विधान सभा का चुनाव हुए साढ़े चार बीत गये लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इसकी सुधि लेने की जहमत गवारा नहीं किया। चुनाव के दौरान बड़े बड़े वादे किये गये और फिर से चुनाव आ रहा है। इसी प्रकार के वादे प्रत्याशी करेगें। क्षेत्रीय लोगों को आने जाने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। एम्बूलेन्स का मरीज का सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचना भी कठिन साबित हो रहा है।

