ईद की खरीददारी के लिए बढ़ी भीड़
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_73.html?m=0
जौनपुर। ईद में चन्द दिन शेष रह गये है। त्योहार को लेकर सामानों की खरीददारी तेज हो गयी है। शहर के प्रमुख बाजारों में रौनक बढ़ने के साथ ही कपड़ों और सेवइयों की नई-नई दुकानें खुल गयी है। खजूर की खुश्बू से लेकर चूड़ियों की खनक से मौसमी बाजार गुलजार हो गये है। शहर के नबाब युसुफ रोड, अटाला मस्जिद, पुरानी बाजार, कोतवाली, चहारसू आदि में सड़क की दोनों पटरियों पर तरह तरह की सामग्री और खाने पीने के सामानों की दुकाने सज गयी है। बाजार में प्यालियों से लेकर पर्दे तक सभी कुछ सड़क पर मिल रहा है। यहां खिड़की दरवाजे के पर्दे, सोफे के कवर, कुशन, मेजपोश, डोर मैट, सीनरी, सजावटी फूल, रेडीमेड कपड़े, तस्तरियां, ट्रे, गिलास,सहित ईद से जुड़ी तमाम चीजे खरददारों को लुभा रही है। इसके अलावा सूट, गोटेदार लंहगे, डिजाइनर चप्पले, जूते, जूतियां, छोटी, बड़ी, टोपियां, रूमाल, इत्र की खुशबू भी बाजार को महका रही है। बाजार में श्रृगंार प्रसाधन से जुड़ी डिजाइनर कड़े, कंगन, चूड़ियां, हार, पर्स, पायल, आर्टीफीशियल ज्वैलरी का पूरा सेट भी लुभा रही है।

