पुलिस ने पकड़ा आधा दर्जन मवेशी, वाहन सवार फरार
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_61.html?m=0
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के दुगौली गांव में बीती रात आधा दर्जन मवेशियों से भरी पिकप को थाना पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि मौके से चालक सहित तस्कर फरार हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकप पर मवेशियों को लादकर वध के लिये ले जाया जा रहा है। इस पर सक्रिय पुलिस ने दुगौली गांव में घेराबंदी करके वाहन को रोका तो उस पर सवार लोग मौके से फरार हो गये। इसके बाद आज सुबह क्षेत्राधिकारी बदलापुर की मौजूदगी में महराजगंज थाना पुलिस ने वाहन पर लादे गये 5 गाय व 2 बैल सहित वाहन को भी कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही चल रही थी।
