रविन्द्र यादव बनाये गये थानाध्यक्ष खुटहन
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_642.html?m=0
जौनपुर। S P रोहन पी. कनय ने पिछले 3 माह से थानाध्यक्षविहीन चल रहे खुटहन पर थानेदार तैनात कर दिया। यहां पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत रविन्द्र यादव को तैनात किया गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार खुटहन थाने पर तैनात रहे रमेश यादव को हटाने के बाद यह खाली चल रहा था। जनपद की कानून व्यवस्था को और दुरूस्त रखने के उद्देश्य से आरक्षी अधीक्षक श्री कनय ने गैरजनपद से आकर पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत रविन्द्र यादव को खुटहन का थानाध्यक्ष बना दिया है।

