लाल खून के कालाबाज़ारी अब राह चलते मासूमो को अगवा करके चूस रहे है ख़ून

जौनपुर।  एंबुलेंस के रूप में एक जीवनदायिनी की तस्वीर सामने आती है, लेकिन पूर्वांचल की सड़कों पर तो आजकल ऐसी एंबुलेंस दौड़ रही हैं, जो खून चूसने का काम कर रही है। ऐसी एंबुलेंस में किसी को भी किडनैप करने के बाद उसका खून निकालने का काम चल रहा है।
ऐसा तो कोई सोच भी नहीं सकता कि राह चलते एंबुलेंस से उसको अगवा करने के बाद दरिंदे सिरिंज लगाकर उसके शरीर से खून निकाल लेंगे। इतना ही नहीं खून चूसने के बाद यह लोग सुनसान इलाके में एक खण्डहर नुमा मकान में रस्सी से बाधकर भाग निकले ।
जौनपुर में लाल खून के कालाबाजारियों ने शुक्रवार की सुबह कक्षा आठ में पढऩे वाले छात्र आदर्श को अपना शिकार बनाया । वाराणसी के जंसा के बरेमा गांव का आदर्श जौनपुर के सिद्दीकपुर में चाचा के साथ रहकर पढ़ाई करता है। सुबह करीब छह बजे सेंट जांस स्कूल जाने से पहले वह सब्जी व रीचार्ज कूपन लेने चौराहे पर गया था। उसे अकेला पाकर एंबुलेंस सवार दो लोगों ने बुलाया और बोरी अंदर रखवाने में मदद मांगी। जैसे ही छात्र बोरी को अंदर रखने को झुका, पीछे से नाक पर रूमाल रख देने से वह बेहोश हो गया।
आदर्श को अगवा कर जफराबाद ले जाया गया। वहां रेलवे स्टेशन के करीब एक जर्जर मकान में कुर्सी पर बिठाकर रस्सी से बांध दिया गया। एंबुलेंस सवारों ने किशोर के दोनों हाथों से खून निकाला। खून इतनी तेजी से निकाला गया कि उसकी हालत और गड़बड़ हो गई। किशोर को होश तो नहीं आ रहा है, इसका पता लगाने के लिए बीच-बीच में उसके हाथ और तलवे में ब्लेड भी मारी गई। खून निकालने के बाद उसे वहीं छोड़ एंबुलेंस सहित सवार भाग गए।
काफी देर तक बेहोश रहे किशोर को ट्रेनों की आवाजाही पर बजने वाली सीटी से होश आया। कमरा पूरी तरह अंधकारमय था। कीड़े-मकोड़े भी थे। किसी तरह बंधन मुक्त कर फावड़े से दरवाजा तोड़कर वह बाहर निकला और जफराबाद स्टेशन पहुंच मदद की गुहार लगाई। बावजूद इसके कोई आगे नहीं आया।
जफराबाद स्टेशन पर आरपीएफ जवान विनोद यादव को किशोर पर दया आई। वह आदर्श को कमरे पर ले गया और खाना खिलाकर मोबाइल फोन से परिवार के लोगों से बात भी कराई। बाद में घर वाले भी पहुंचे। घर वाले किशोर को लेकर जफराबाद थाने गए।
एसपी सिटी रामजी यादव  ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला जफराबाद थाने में दर्ज किया गया । बाद में मामले को सरायख्वाजा थाने को स्थानांतरित कर दिया गया। जौनपुर में मेडिकल मुआयना हुआ तो चिकित्सकों का कहना था छात्र के शरीर से अत्यधिक खून तेज रफ्तार से निकाला गया है। इलाज से कुछ ही देर में छात्र की हालत सुधरी तो परिवार के लोग उसे अपने साथ वाराणसी लेकर चले गये।

सभार
दैनिक जागरण




Related

news 3234981669575563976

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item