टैंकर ड्राईबर को बंधक बनाकर पैसा वसूलने के आरोप में दो गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_682.html?m=0
जौनपुर। बक्शा थाने की पुलिस ने हाईवे पर टैंकर और ट्रक को रोककर अवैध वसूली करने वाले एक गिरोह का पर्दाफास करते हुए दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके चंगुल से दो टैंकर के ड्राईबरो को सकुशल मुक्त कराया है।
एसपी रोहन पी कनय ने आज पुलिस लाईन के मनोरंजन गृह में आयोजित प्रेंस कान्फे्रंस में पत्रकारो को बताया कि मुझे हरियाणा प्रांत के रोहतक जिले के निवासी भूतपूर्व सैनिक ने मेरे मोबाईल पर फोन करके सूचना दिया कि बक्शा थाना क्षेत्र भोलानगर के पास स्थित एक होटल के पास दो बदमाशो ने मेरे दो टैंकर को पिछले दो दिनो से रोककर ड्राईबर से पैसा मांग रहे है पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। सूचना मिलते ही मैने बक्शा थाने की पुलिस को तुरन्त कार्यवाही करने का आदेश दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए थानेदार ने मौके पर पहुंचकर दोनो बदमाशो को गिरफ्तार करने बाद उनके चंगुल से दो टैंकर और ड्राईबर को मुक्त कराया।
उधर आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैं भी पहले इसी ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता था जिसके कारण टैंकर दोनो ड्राईबर मेरे दोस्त थे वे लोग जौनपुर से गुजर रहे थे मैने उन्हे रोककर हालचाल ले रहा था।
गिरफ्तार बदमाशो में विनोद यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी कटाहित खास थाना मछलीशहर जौनपुर और अजीत यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी औका थाना बक्शा जौनपुर शामिल है।
एसपी रोहन पी कनय ने आज पुलिस लाईन के मनोरंजन गृह में आयोजित प्रेंस कान्फे्रंस में पत्रकारो को बताया कि मुझे हरियाणा प्रांत के रोहतक जिले के निवासी भूतपूर्व सैनिक ने मेरे मोबाईल पर फोन करके सूचना दिया कि बक्शा थाना क्षेत्र भोलानगर के पास स्थित एक होटल के पास दो बदमाशो ने मेरे दो टैंकर को पिछले दो दिनो से रोककर ड्राईबर से पैसा मांग रहे है पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। सूचना मिलते ही मैने बक्शा थाने की पुलिस को तुरन्त कार्यवाही करने का आदेश दिया। जिस पर कार्यवाही करते हुए थानेदार ने मौके पर पहुंचकर दोनो बदमाशो को गिरफ्तार करने बाद उनके चंगुल से दो टैंकर और ड्राईबर को मुक्त कराया।
उधर आरोपियों ने अपने ऊपर लगे आरोप को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मैं भी पहले इसी ट्रांसपोर्ट कम्पनी में कार्य करता था जिसके कारण टैंकर दोनो ड्राईबर मेरे दोस्त थे वे लोग जौनपुर से गुजर रहे थे मैने उन्हे रोककर हालचाल ले रहा था।
गिरफ्तार बदमाशो में विनोद यादव पुत्र नन्हकू यादव निवासी कटाहित खास थाना मछलीशहर जौनपुर और अजीत यादव पुत्र राजदेव यादव निवासी औका थाना बक्शा जौनपुर शामिल है।

