जौनपुर पुलिस ने किया मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफास, 3 गिरफ्तार , 11 मोटर साईकिल बरामद

जौनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने  अतंरजनपदीय मोटर साईकिल चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए तीन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 11 चोरी की मोटर साईकिले भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार ये लोग गिरोहबंद होकर आजमगढ़ इलाहाबाद जौनपुर और प्रतापगढ़ जनपदो से मोटर साईकिल चुराने के  बाद उसका असली नम्बर हटाकर फर्जी नम्बर डालकर बेचने का कार्य करते थे।
जौनपुर में इन दिनो मोटर साईकिल चोरी की वारदात में काफी तेजी से इजाफा हुआ है। बीते 25 जून को नगर वाजिदपुर तिराहे के पास स्थित एक कपड़े के शो रूम के बाहर खड़ी मोटर साईकिल यूपी 62 एस 3330 को चोरो ने उड़ा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शो रूम का सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान करने के बाद उसके तलास में  जुट गयी थी। एसपी रोहित पी कनय ने आज पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात चौकी प्रभारी सिपाह चौकी प्रभारी राजकालेज और क्राईम ब्रांच के प्रभारी संयुक्त रूप से सेंटपैट्रिक स्कूल के पास वाहनो की चेकिगं कर रहे थें। इसी बीच तीन मोटर साईकिल आती दिखाई दिया। पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया  तो तीने वापस पिछे मुड़कर भागने लगे।  लेकिन पुलिस की घेरबंदी तोड़कर भाग नही पाये।
पुलिस टीम ने तीनो से कड़ाई से पुछताछ किया तो आरोपियों ने बताया कि हम लोग जौनपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद और प्रतापगढ़ जिले से मोटर साईकिल चुराने के बाद उसका असली नम्बर बदलकर बेचने का काम करते है। आरोपियों में मो0 यूनूस पुत्र सुबराता अली निवासी देबीगंज सिकरारा जौनपुर दूसरा गुलाम मुस्तफा पुत्र समीउल्ला निवासी देबीगंज सिकरारा जौनपुर और तीसरा सोनू मौर्या पुत्र उमाशंकर मौर्या निवासी अलहदिया थाना बक्शा जौनपुर शामिल है।


Related

news 1428404084183627265

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item