चोरों की नजर अब नगर के शोरूमों पर
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_414.html?m=0
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास स्थित गहना कोठी शोरूम में दो महिला व पुरुष ने दो सोने की चैन पर हाथ साफ कर दिया।
गहना कोठी शोरूम के संचालक विवेक सेठ मोनू का होश तब उड़ गया जब मिलान मे दो सोने की चैन कम दिखा हालाँकि तब तक तीनों चोर जा चुके थे।उसके बाद सी.सी.टीवी चेक किया तो उससे स्पष्ट हुआ की चैन पर हाथ साफ हो गया है।
वैसे इन दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय थे वहीं अब महिला चोर भी सक्रिय दिखाई दे रही है।
जिससे व्यापारीयों में दहशत व्याप्त है ।
गहना कोठी शोरूम के संचालक विवेक सेठ मोनू का होश तब उड़ गया जब मिलान मे दो सोने की चैन कम दिखा हालाँकि तब तक तीनों चोर जा चुके थे।उसके बाद सी.सी.टीवी चेक किया तो उससे स्पष्ट हुआ की चैन पर हाथ साफ हो गया है।
वैसे इन दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय थे वहीं अब महिला चोर भी सक्रिय दिखाई दे रही है।
जिससे व्यापारीयों में दहशत व्याप्त है ।

