भदोही : गोपीगंज नगर में हैं पाँच हजार बाहरी राज्यों के बोगस वोटर
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_738.html?m=0
भदोही । जिले के गोपीगंज नगर के वार्ड नंबर 24 के सभासद
अनीष अख्तर के द्वारा नगरीय निकायों के नामावली में पुनिरक्षण के संबंध में
एक प्रार्थना पत्र माननीय आयुक्त महोदय राज्य निर्वाचन लखनऊ को भेजा गया
जिसमें अनुरोध किया गया कि नगर में जिस तरह से नगरी निकायों में बी एल ओ
द्वारा पुनरीक्चड़ किया जा रहा है उससे किसी भी प्रकार का कोई परिणाम सही
आने वाला नहीं है
नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 4 से 5 हजार मतदाता फर्जी हैं जिनका इस नगर से कोई संबंध नहीं है बिहार बंगाल महाराष्ट्र गांव से नगर में आकर किराए के मकान में रह कर यहां के नागरिक बन गए हैं इसके अतिरिक्त एक नगर में चार जगह मकान ले लिया है तो चारों जगहों पर अपना नाम निर्वाचन नामावली में डलवा लिया है और इनका नाम ग्राम सभा एवं नगरी क्षेत्र में भी आ रहा है इसमें बी एल ओ के ऊपर दबाव बनाकर स्थानीय नेता गण बी एल ओ को परेशान कर रहे हैं अनुरोध किया गया की नामावली में पुनरीक्षण में बी एल ओं को निर्देश दिया जाए कि जितने लोग निर्वाचन नामावली में है वह अपना आधार कार्ड अंकित कराएं यदि उन लोगों द्वारा आधार नहीं दिया जाता है तो निर्वाचन नामावली से नाम हटा दिया जाए ताकि सही ढंग से स्थानी नागरिक जो मूल निवासी हैं अपने मतों का प्रयोग कर सके इस संबंध में दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।
नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 4 से 5 हजार मतदाता फर्जी हैं जिनका इस नगर से कोई संबंध नहीं है बिहार बंगाल महाराष्ट्र गांव से नगर में आकर किराए के मकान में रह कर यहां के नागरिक बन गए हैं इसके अतिरिक्त एक नगर में चार जगह मकान ले लिया है तो चारों जगहों पर अपना नाम निर्वाचन नामावली में डलवा लिया है और इनका नाम ग्राम सभा एवं नगरी क्षेत्र में भी आ रहा है इसमें बी एल ओ के ऊपर दबाव बनाकर स्थानीय नेता गण बी एल ओ को परेशान कर रहे हैं अनुरोध किया गया की नामावली में पुनरीक्षण में बी एल ओं को निर्देश दिया जाए कि जितने लोग निर्वाचन नामावली में है वह अपना आधार कार्ड अंकित कराएं यदि उन लोगों द्वारा आधार नहीं दिया जाता है तो निर्वाचन नामावली से नाम हटा दिया जाए ताकि सही ढंग से स्थानी नागरिक जो मूल निवासी हैं अपने मतों का प्रयोग कर सके इस संबंध में दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया।

