बच्चों को दिया ईद का तोहफा

 जौनपुर। डीडीएस वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वयं के गोद लिये गांव धरनीधरपुर में ईद के अवसर पर गरीब बच्चों को उपहार भेंट किया गया। इस दौरान उस गांव में गरीब बच्चों और अभिभावकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मापुर ममता सरकार ने कहा कि प्रकृति ने हमें निरूशुल्क पानी, हवा इत्यादि दिया है जो जीवन के मूलभूत आवश्यकताएं है। इसी तरह सरकार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा, किताबें, भोजन, संस्कार, कपड़े निरूशुल्क दे रही है जिसका लाभ उठाना चाहिए जिससे बच्चों का भविष्य संवरेगा तो जीवन श्रेष्ठता की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चे देश के भविष्य हैं उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में अवश्य भेंजे। इस मौके पर एबीआरसी धर्मापुर अजय कुमार मौर्या ने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। बच्चों को जैसी शिक्षा, संस्कार मिलेगी वह वैसे ही बनेंगे। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को शिक्षित करें और स्कूल तक पहुंचाएं। महामूर्ति ग्रुप के स्वामी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी दिव्य ज्योति है जिसके आने से जीवन के सारे अंधकार स्वतरू ही दूर हो जाते है। ग्रामीण विकास संस्था कटका के स्वामी रमेश यादव ने कहा कि संस्था के इस सराहनीय कार्यों को देखकर लोगों को यह सीखन की आवश्यकता है कि हम अपने घर तक ही नहीं बल्कि अपने अगल बगल रह रहे लोगों के बारे में भी सोचें कि क्या हम उनके साथ खड़े होकर उन्हें जीने के ताकत दे सकते है। अंत में संचालिका आरती सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। 

Related

news 941964473001924808

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item