आधा दर्जन से अधिक विपणन निरीक्षकों का तबादला

जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासलन द्वारा चल रहे स्थानांतरण की प्रक्रिया में विपणन निरीक्षकों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण कर दिया गया। विपणन निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया तोकुछ को मिर्जापुर, इलाहाबाद तथा इलाहाबाद मण्डल में स्थानांतरित किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि विपणन केन्द्र करंजाकला पर तैनात रहे विपणन निरीक्षक जगदीश सिंह को मिर्जापुर मण्डल में स्थानांतरित किया गया है। जबकि वरिष्ठ विपणन निरीक्षक सीबी पाण्डेय को बदलापुर से करंजाकला विपणन केन्द्र पर तैनात किया गया है। वरिष्ठ विपणन निरीक्षक राजेश कुमार को मड़ियाहूं से खुटहन केन्द्र पर तैनात किया गया है। खुटहन में तैनात रहे नितिन परिहार को इलाहाबाद मण्डल में तैनात किया गया है। रामनगर में कार्यरत रहे अखिलेश यादव को गाजीपुरके मरदह विपणन केन्द्र पर तैनात किया गया है। इनके स्थान पर किसी के आने की सूचना नहीं है। जबकि बदलापुुर विपणन केन्द्र पर गाजीपुर जनपद से आये शिव प्रकाश सोनकर ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वही मुफ्तीगंज विपणन केन्द्र पर तैनात विपणन निरीक्षक दिलीप कुंमार को गोरखपुर मण्डल में स्थानांतरित किया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विपणन निरीक्षक प्रत्येक केन्द्र पर दो वर्ष, जनपद में पांच वर्ष तथा मण्डल में 6 वर्ष तक कार्य कर सकते है। ज्ञातव्य हो कि स्थानातरित विपणन निरीक्षक अपने केन्द्रों पर तैनाती कर लिया है।

Related

news 7140926631647837083

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item