भदोही के इटावा गाव में सौ मीटर फटी ज़मीन , ग्रामीण हुए भयभीत

भदोही ।  जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर महराजगंज के इटावा गाँव में ज़मीन में दरार फटने की ख़बर है ।यह गाँव गंगा का तटीय इलाका है । हालांकि जिले में इसके पहले भी ज़मीन फटने की घटनाएँ हुई हैं । इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं । हालाँकि कोइ हादसा नहीँ हुआ है । ख़बर की आधिकारिक पुष्टि नहीँ हो सकी है ।
  राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित महराजगंज से यह गाँव तीन किमी दक्षिण  गंगा के करीब है । यह गाँव औराई  ब्लॉक में पड़ता है । ग्रामीणों के दावे कए अनुसार सौ मीटर से अधिक लम्बाई और 8 फिट गहराई के साथ एक से  से तीन फिट चौड़ी में दरार पड़ी है । यह हादसा शाम चार बजे के बाद का बताया गया है । हालाँकि इसकी अधिकृत पुष्टि नहीँ हो पायी है । इसके पूर्व दो से चार साल पहले  जिले के डीघ ब्लॉक के कई गाँवों में ज़मीन फटने की घटनाएँ  हुई हैं । भदोही के इटावा गाव में सौ मीटर फटी ज़मीन , ग्रामीण हुए भयभीत

Related

news 396170838600394435

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item