दिवाली मनाने में जुटे थे लोग और...कूड़े की ढेर में सिसक रही थी 'लक्ष्मी'
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_203.html?m=0
लखनऊ। शहर में दिवाली की तैयारियों में रविवार को जब लोग जुटे थे, वहीं यहां अलग-अलग जगह दो नवजात बच्ची कूड़े की ढेर में सिसकती रही। इसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी का इलाज चल रहा है। उसके पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने के लिए चाइल्ड लाइन तैयार हो गया है। बता दें कि नवजात बच्चियों को देवी और लक्ष्मी का रूप माना जाता है।
- लखनऊ के मड़ियांव इलाके में रेलवे स्टेशन के करीब कूड़े की ढेर से रविवार सुबह एक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग चौंक उठे।
- लोग भागकर कूड़े की ढेर के पास पहुंचे तो देखा कि अखबार में लिपटी बच्ची पड़ी थी।
- ठंड की वजह से उसका शरीर नीला पड़ चुका था।
- लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए लखनऊ के झलकारी बाई हॉस्पिटल भेजा।
- कूड़े के ढेर में बच्ची मिलने की जानकारी मिलने पर चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र यादव मड़ियांव थाने पहुंचे।
- उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में लेने के लिये कागजी कार्रवाई पूरी कर दी।
- स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर नागेश मिश्र ने बताया कि बच्ची के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा।
- लोग भागकर कूड़े की ढेर के पास पहुंचे तो देखा कि अखबार में लिपटी बच्ची पड़ी थी।
- ठंड की वजह से उसका शरीर नीला पड़ चुका था।
- लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए लखनऊ के झलकारी बाई हॉस्पिटल भेजा।
- कूड़े के ढेर में बच्ची मिलने की जानकारी मिलने पर चाइल्ड लाइन के कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र यादव मड़ियांव थाने पहुंचे।
- उन्होंने बच्ची को अपने संरक्षण में लेने के लिये कागजी कार्रवाई पूरी कर दी।
- स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर नागेश मिश्र ने बताया कि बच्ची के पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया जाएगा।