धूमधाम से मना ज्योति पर्व दीपावली
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_557.html?m=0
जौनपुर। ज्योति पर्व दीपावली रविवार को धूमधाम से मना जिसके बाबत लोगों ने घरों, दुकानों, कारखानों में श्री गणेश, मां लक्ष्मी सहित श्री कुबेर, श्री विष्णु, शंकर भगवान, माता काली की विधिवत् पूजा करके दीप जलाया। वहीं बच्चों ने आतिशबाजी का खूब जमकर आनन्द उठाया। इसके पहले लोग अपनी मकानों-दुकानों आदि की साफ-सफाई करके गोबर व गंगा जल से लिपाई किया जिसके बाद उपरोक्त देवी-देवताओं की प्रतिमा रखकर माला, फूल, मिष्ठान, फल, लाई, चूड़ा, रोरी, रक्षा आदि से विधिवत् पूजा किया। इसके बाद महिलाओं ने घरों व पुरूषों ने अपनी दुकानों को दीप से जगमगाया तो बच्चों एवं युवाओं ने जमकर आतिशबाजी किया। साथ ही नजदीक के देवालयों पर दीपदान करके पूजा-पाठ शुरू हुआ जो शाम से लेकर देर रात तक चलता रहा। देखा गया कि इस पर्व के बाबत लोगों ने घरों, मकानों आदि को विद्युत झालरों के अलावा गंेदे की माला से सजाया जो बड़ा अलौकिक लग रहा था। इसके अलावा जगह-जगह आतिशबाजी का जमकर प्रदर्शन हुआ जहां देखने वालों की भीड़ उमड़ी। शाम से शुरू हुई आतिशबाजी का प्रदर्शन देर रात तक चलता रहा जिससे माहौल गूंजता रहा।