B S N L का नेटवर्क फेल उपभोक्ता परेशान
https://www.shirazehind.com/2016/10/b-s-n-l.html?m=0
जौनपुर। बीएसएनएल का टेलीफोन और ब्राडबैण्ड आज सुबह से ही ध्वस्त हो गया है। ऐसे में डीएम एसपी डायल 100 समेत कई महत्वपूर्ण नम्बर डेड हो गया है। जिसके चलते आम जनता और उपभोक्ताओ को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। उधर इस मामले पर विभाग से के बड़े अफसरो से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारियों से सम्पर्क करना का प्रयास किया गया तो किसी से बात नही हो पायी।
एक तरफ पूरा देश दीपावली मना रहा है सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे है। लोग दूराज रह रहे अपने नाते रिश्तेदारो को फोन करके बधाई दे रहे है। वही दूसरी तरफ भारत संचार निगम के उपभोक्ता को आज सुबह से मायूसी हाथ लगी है। आज सुबह से ही बीएसएनएल का का नेट वर्क फेल हो गया है। जिसके कारण बीएसएनएल के सहारे रहने वाले उपभोक्ता को टेलीफोन करके या सोशल मीडिया बधाई नही दे पा रहे हे।
एक तरफ पूरा देश दीपावली मना रहा है सुबह से ही लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे है। लोग दूराज रह रहे अपने नाते रिश्तेदारो को फोन करके बधाई दे रहे है। वही दूसरी तरफ भारत संचार निगम के उपभोक्ता को आज सुबह से मायूसी हाथ लगी है। आज सुबह से ही बीएसएनएल का का नेट वर्क फेल हो गया है। जिसके कारण बीएसएनएल के सहारे रहने वाले उपभोक्ता को टेलीफोन करके या सोशल मीडिया बधाई नही दे पा रहे हे।