लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिन राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_980.html?m=0
जौनपुर। जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा आज 11 बजे मरीजों को फल वितरण किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त सजंय पाण्डेय चिकित्सक गण, विकास विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इससे पुर्व लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया गया तथा विकास भवन स्थित मूर्ति पर उपायुक्त मनरेगा, डीएसटीओ रामनरायन यादव ने मार्ल्यपण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सरदार बल्लभ भाई पटेल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विकास भवन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुजरात प्रान्त के खेडा जिले के करमकसद ग्राम के एक किसान परिवार में 31 अक्टुबर में 1875 में जन्म हुआ था। उनके द्धारा 565 देशी रियासतो को भारत में विलय कराके एक महान कार्य किया ।इस अवसर उपायुक्त मनरेगा डीएसटीओ रामनरायन यादव, शैलेन्द्र विक्रम सिहं सहित विकास विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।