अपना दल ने मनायी सरदार पटेल की जयंती
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_8.html?m=0
जौनपुर। अपना दल ने विकास भवन परिसर में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी 141वीं जयंती मनाया जहां मिठाई बांटकर जिला अस्पताल में फल वितरित किया। इसके साथ ही सरदार पटेल की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाने के लिये जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जगदीश पटेल ने कहा कि अखण्ड भारत के निर्माता लौहपुरुष सरदार पटेल का जन्म आज के ही दिन हुआ था। आजादी की लड़ाई में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। सरदार पटेल की ही देन है जो अखण्ड भारत का स्वरूप दिखायी दे रहा है। सुनील पटेल ने विकास भवन परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा की साफ-सफाई न किये जाने पर स्थानीय प्रशासन पर आक्रोश व्याप्त करते हुये प्रतिमा के ऊपर छतरी बनवाने की मांग किया। इस अवसर पर अखिलेश गोकर्ण पटेल, अरविन्द पटेल, श्याम सुन्दर पटेल, अनिल पटेल, विनय सिंह, नन्दलाल पटेल, लवकुश पटेल के अलावा तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवनायक पटेल व संचालन अरविन्द पटेल ने किया।