कलश यात्रा से हुआ श्रीमदभागवत यज्ञ महोत्सव का शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_19.html?m=0
जौनपुर। धर्मापुर क्षेत्र के कुछमुछ गांव में आयोजित 9 दिवसीय श्रीमद्भागवात सप्ताह यज्ञ महोत्सव का शुभारम्भ मंगलवार से शुरू हो गया। 1 से 9 नवम्बर तक चलने वाले इस महायज्ञ के प्रथम दिन सिर्फ कुछमुछ गांव की ही नहीं, बल्कि धर्मापुर, जिउली, सरैया, किरतापुर सहित आस-पास के कई गांवों से आयी महिलाओं व कन्याओ द्वारा पूजन करके कलश यात्रा निकाली गयी। गांव के प्राचीन शिव मंदिर से निकली कलश यात्रा पूरे गांव की परिक्रमा करते हुये गांव के मध्य बने आयोजन स्थल पर पहंुचकर विश्राम ली। कार्यक्रम आयोजक श्यामधर मिश्र ने बताया कि इस महायज्ञ में प्रातः 8 से 12 बजे तक और दोपहर 3 से 5 बजे तक परमपूज्य आचार्य हरिकेश शुक्ल द्वारा श्रीमदभागवत के 18 हजार श्लोकों का सस्वर पाठ किया जायेगा। शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक अवनीशधर द्विवेदी द्वारा लोक कल्याणकारी कथा व परम तपस्वी संत श्री श्री 1008 अंजनी नंदन दास जी महराज का सत्संग होगा।