पृथ्वी पर नारी ईश्वर का सबसे उत्कृष्ट वरदान है।



🏽पृथ्वी पर नारी ईश्वर का सबसे उत्कृष्ट वरदान है।
इसी भाव के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज प्राथमिक विद्यालय मिरशादपुर बदलापुर जौनपुर में एक विशाल गोष्ठी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के अध्यक्ष मा० उमेश मिश्रा जी ने महिलाओं को सम्मान देने के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में चल रही योजनाओं के विषय में आवश्यक जानकारी दी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीरा यादव द्वारा प्रत्येक कक्षा के एक एक मेधावी छात्र की माताओं को कार्यक्रम मे आमंत्रित कर उनको अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सहायक अध्यापिका डा० ज्योति मिश्रा ने कहा कि नारी एवं पुरुष समाज की नाव के दो पतवार है इस लिये दोनों स्वस्थ एवं सबल होने पर ही राष्ट्र का उत्थान सम्भव है क्योंकि पृथ्वी पर नारी ईश्वर का सबसे उत्कृष्ट वरदान है। भारतीय समाज सदैव संस्कार प्रधान रहा है पुरुष या महिला प्रधान नहीं।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक कलाकृतियों के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर के मंत्री श्री राय साहब यादव,विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल यादव एवं प्रधानाध्यापक प्रा०वि० सरायगुंजा श्री चन्द्रप्रकाश यादव बदलापुर द्वारा पाठ्य एवं लेखन सामग्री वितरित कर पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया
बैंक ऑफ बड़ौदा बदलापुर के शाखा प्रबंधक श्री प्रांजल जायसवाल द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमती मीरा यादव,सहायक अध्यापिका डा० ज्योति मिश्रा,अर्चना सिंह,राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त श्रीमती कमला सिंह,शिक्षामित्र उषा यादव को उत्कृष्ट कार्यों के लिये प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

Related

society 669359992926745713

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item