विधवा को न्याय का डीएम ने दिया आश्वासन

जौनपुर। संयुक्त वामपंथी संघर्ष समिति द्वारा ग्राम भुइधरा निवासी बिटना चौहान के मड़हे को ध्वस्त कराकर ब्लाक प्रमुख सुभाष चन्द व पूर्व विधायक सीमा द्विवेदी के विद्यालय में मिला लिया गया। इस मामले को लेकर विधवा विटना चैहान जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठी है। इस बारे में जिलाधिकारी से संघर्ष समिति से सोमवार को वार्ता हुई तो जिलाधिकारी ने आस्वासन दिया कि प्रकरण को गंभीरता से देखा जायेगा। प्रतिनिधि मण्डल ने मांग किया कि विधवा को उसकी आबादी का पट्टा दिया जाय। पूर्व विधायक द्वारा बिटना देवी का जो हैण्डपंप हटवाया गया उसका मुआवजा दिया जाय तथा एण्टी भू - माफिया अभियान द्वारा वास्तविक किसान मजदूरों पर हमले बन्द कराये जाय। जिन मजदूरों को आबादी से बेदखल कर जुर्माना किया गया है। उसको वापस किया जाय। बताया कि उतरगांवा में चकबन्दी प्रक्रिया का उल्लंघन किया गया है। कार्यवाही निरस्त कर फिर से चकबन्दी प्रक्रिया शुरू की जाय। प्रतिनिधि मण्डन में  कामरेड इन्द्रदेव पाल, जयलाल सरोज, अशोक पाण्डेय, फूलन बौध, अवध नारायण यादव, किरन सिंह रघुवंशी, आशा चैहान, प्रवीण शुक्ला, बचाऊ राम आदि शामिल रहे।

Related

news 5215883965957872084

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item