अलकायदा की धमकी के बाद रेलवे स्टेशनों पर चौकसी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_3.html?m=0
जौनपुर। अलकायदा द्वारा धमकी के बाद रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई
है। स्टेशन परिसर में हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। जौनपुर
जंक्शन, सिटी स्टेशन, जफराबाद व शाहगंज जैसे बड़े स्टेशनों पर आरपीएफ व
जीआरपी अलर्ट पर है। रात को आने वाली ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही
है। स्टेशनों के पार्किंग एरिया का भी जांच किया जा रहा है। ऑटो चालकों को
निर्धारित सीमा के अंदर वाहन नहीं घुसाने का सख्त निर्देश दिया गया है।
इसके लिए सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े वाहनों का चालान करने का भी आदेश जारी
किया गया है। आरपीएफ प्रभारी सिटी बीके सिंह ने बताया कि मुख्यालय से
प्राप्त निर्देश के बाद स्टेशन परिसर में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि रात के वक्त अतिरिक्त जवानों को स्टेशन परिसर व ट्रेनों
की जांच कराई जा रही है।