रास्ते पर अवैध कब्जा को लेकर प्रदर्शन

जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के ग्राम कोहड़ा सुल्तानपुर आम रास्ते पर अवैध कब्जा हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को पत्रक देकर अतिक्रमणकर्ताओं को खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक पुराने रास्ते में हाल में चकबन्दी से नया नम्बर आबादी के लिए आरक्षित कर दिया गया। जिसे मोहन पुत्र खैतल निषाद अपने उपयोग में इस्तेमाल कर पूरब में अपना मकान बना लिया है। पश्चिम में खाली स्थान है जिसे रास्ते के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसी नम्बर से रास्ता उत्तर दिशा में नदी तक जाता है। इस रास्ते पर निजी निर्माण के लिए कुछ लोग अमादा है। पंचायत में मना करने के बावजूद मामने को तैयार नहीं है। जिसे हर हालत में रोकना आवश्यक है। अन्यथा हमेशा के लिए रास्ता बन्द हो जायेगा। रास्ते को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होने चेतवानी दिया कि यदि रास्ते पर निर्माण नहीं रूकवाया गया तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

Related

news 1019459498301517410

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item