नया शिक्षा सत्र शुरू, समाजसेवी शरद पटेल ने बच्चों में बांटी मिठाई
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_64.html?m=0
जौनपुर।
शैक्षणिक सत्र 2018-19 के प्रथम दिन सोमवार को मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के
मेंजा गांव की प्रधान रजपत्ती देवी के पुत्र व समाजसेवी शरद पटेल द्वारा
ग्रामसभा मेजा एवं किशुनपुर में स्थित जूनियर हाईस्कूल मेंजा, प्राथमिक
पाठशाला मेंजा, प्राथमिक पाठशाला किशुनपुर के बच्चों को मिठाई बांटा गया।
श्री पटेल ने कहा कि कोई भी शुभारम्भ मीठे से होना चाहिये। इस दौरान श्री
पटेल ने गांव के सभी लोगों से अपने बच्चों को अतिशीघ्र स्कूल भेजने की बात
कही। साथ ही गुरुजनों से गांव सहित आस-पास के क्षेत्रों में भ्रमण करने की
बात कही। इस अवसर पर सभी विद्यालयों के सभी स्टाफ सहित रामयश, उर्मिला,
दिनेश, आरती, मालती, शमशेर, प्रेम प्रकाश, साधना, धर्मेन्द्र सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।