श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। श्री कान्य कुब्ज वैश्य भोजवाल सभा (भुर्जी) उत्थान समिति की बैठक सोमवार को सम्पन्न हो गयी। भोजवाल सभा के तत्वावधान में उक्त बैठक आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में हुई जहां बीते दिनों में किये गये बैठक व आम सभा की समीक्षा भी की गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविन्द भोजवाल ने विगत माह हुये कार्यों के विषय में सभी स्वजातीय बंधुओं को अवगत कराया। साथ ही आगामी 5 अगस्त को होने वाले वार्षिक उत्सव को सफल बनाने के लिये विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान समीपवर्ती जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा से आये डा. सजन लाल भुर्जी ने अपने उद्बोधन में समाज संघे शक्ति का मंत्र दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कमलाशंकर भोजवाल मुंगराबादशाहपुर ने समाज को मार्गदर्शन दिया। साथ ही तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन दयाराम भोजवाल ने किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विमल भोजवाल, सचिव वेद प्रकाश भोजवाल, कोषाध्यक्ष अभिलाष भोजवाल, आय व्यय निरीक्षक विकास भोजवाल, संगठन मंत्री पारसनाथ भोजवाल, डब्लू भोजवाल, वीरेन्द्र भोजवाल, राजेश भोजवाल, मुन्ना लाल भोजवाल, श्रीप्रकाश भोजवाल, डा. गंगाराम भोजवाल, शशांक गौरव भोजवाल, अमरजीत भोजवाल सहित शाहगंज, मछलीशहर, गौराबादशाहपुर, मुंगराबादशाहपुर, जलालपुर, बदलापुर, मड़ियाहूं, जमालापुर से तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Related

news 6563667086437251196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item