सर्पदंश से युवती की गयी जान
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_92.html?m=0
जौनपुर।
मछली शहर क्षेत्र के सराय यूसुफ गांव में सोमवार को एक युवती की सर्पदंश
से मौत हो गयी। मृतका नीलम 23 वर्ष पुत्री मूलचन्द यादव है। प्राप्त
जानकारी के अनुसार उक्त युवती सोमवार को अपने घर की सफाई कर रही थी। इसी
दौरान किसी विषैले जन्तु ने उसे डस लिया। पहले तो उसे पता नहीं चला किन्तु
थोड़ी देर बाद उसे घबराहट व गर्मी महसूस होने लगी। उसने घर में सांप काटने
की बात परिजनों को बतायी तो परिजन तत्काल उसे निजी अस्पताल ले गये जहां
चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। रोते-बिलखते परिजन उसे घर लाये जहां से
उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।