बैंक से सेवा निलम्बित होने के बाद भी चल रहे ग्राहक सेवा केन्द्र

जौनपुर। मछलीशहर नगर में स्थित स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र निलम्बित होने के बाद भी लगातार सेवा प्रदान कर लोगों को चूना लगा रहे है। प्रति ट्रांजक्शन 100 रुपया चार्ज अलग से ले रहे हैं तथा खाते से अवैध तरीके से पैसा भी निकाल रहे हैं। नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लगभग एक दर्जन ग्राहक सेवा केन्द्र स्टेट बैंक द्वारा जनता को सेवा देने के लिये स्थापित किये गये थे। अनियमितता की शिकायत पर बैंक द्वारा आधा दर्जन से अधिक केन्द्रों को बन्द कर दिया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक विजय कुमार का कहना है कि 31 दिसम्बर 2017 से ही कई केन्द्रों की सेवा निलम्बित है। उनको बैंक का बोर्ड भी हटाने को कहा गया है। बन्द केन्द्रों की सूची भी बैंक के मुख्य द्वार व अंदर लगा दी गयी है। मगर अवैध तरीके से बोर्ड लगाकर निलम्बित केन्द्र संचालित हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन केन्द्रों पर खातेदारों के खाते से धन निकालने की भी शिकायत आयी है जिसकी जांच चल रही है। जांच सही पाये जाने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

Related

news 1339460273997569681

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item