तहसील गेट के सामने घंटो लगा भीषण जाम
https://www.shirazehind.com/2019/07/blog-post_11.html?m=0
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय
नगर के तहसील के सामने मंगलवार को दोपहर अचानक भीषण जाम लग गया। जाम से
वाहनों का पहिया रुक सा गया।जाम व भीषण गर्मी से लोग प्रशासन को कोष रहे
थे। वही जाम में स्कूल वाहन फसने से बच्चे घंटो परेशान हो गए।
नगर से गुजरने वाले सड़क पर चुंगी चौराहे से लेकर मुंगराबादशाहपुर चौराहे तक दुकानदारो के अतिक्रमण के अलावा ठेले वालो की लगातार बढ़ रही संख्या के साथ सड़क के दोनों तरफ खड़ी बेतरतीब तरीके से बाइक जाम की मुख्य समस्या बन रहे है। मंगलवार दोपहर एक स्कोर्पियो वाहन तहसील में प्रवेश कर रहा था इसी समय एक अन्य वाहन उसके सामने आ गया। दोनो अभी वाहन को निकालने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान चारों तरफ वाहन ही वाहन खड़े हो गए एक घंटे बाद एक वाहन पांच मीटर भी नही चल रहा था तब तक रोडवेज से आने वाली गली से बाइक सवारों ने जाम लगा दिया। एक से दो घंटे तक आदमी का पैदल चलना भी दूभर हो गया जो जहाँ था वही फंस गया। घंटो तक किसी न तो पुलिस पहुंची न ही तहसील से कोई अधिकारी। जाम में ही एक निजी स्कूल की बस फँस जाने से भीषण छात्र बेहाल हो गए थे। लोग जल्दी में निकलने के चक्कर मे स्कूल बस को भी पास नही दे रहे थे। घंटो से जाम में फंसे लोग जहाँ प्रशासन को कोसते दिखे वही कुछ बाइक सवार स्वंय बाइक से उतर जाम खत्म करवाने के लिए जुट गए थे। जाम की समस्या बाबत उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे से बात की गई तो उन्होंने सीओ, अधिशासी अधिकारी व कोतवाल के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने हटाने का भी कार्य किया जाएगा।
नगर से गुजरने वाले सड़क पर चुंगी चौराहे से लेकर मुंगराबादशाहपुर चौराहे तक दुकानदारो के अतिक्रमण के अलावा ठेले वालो की लगातार बढ़ रही संख्या के साथ सड़क के दोनों तरफ खड़ी बेतरतीब तरीके से बाइक जाम की मुख्य समस्या बन रहे है। मंगलवार दोपहर एक स्कोर्पियो वाहन तहसील में प्रवेश कर रहा था इसी समय एक अन्य वाहन उसके सामने आ गया। दोनो अभी वाहन को निकालने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान चारों तरफ वाहन ही वाहन खड़े हो गए एक घंटे बाद एक वाहन पांच मीटर भी नही चल रहा था तब तक रोडवेज से आने वाली गली से बाइक सवारों ने जाम लगा दिया। एक से दो घंटे तक आदमी का पैदल चलना भी दूभर हो गया जो जहाँ था वही फंस गया। घंटो तक किसी न तो पुलिस पहुंची न ही तहसील से कोई अधिकारी। जाम में ही एक निजी स्कूल की बस फँस जाने से भीषण छात्र बेहाल हो गए थे। लोग जल्दी में निकलने के चक्कर मे स्कूल बस को भी पास नही दे रहे थे। घंटो से जाम में फंसे लोग जहाँ प्रशासन को कोसते दिखे वही कुछ बाइक सवार स्वंय बाइक से उतर जाम खत्म करवाने के लिए जुट गए थे। जाम की समस्या बाबत उपजिलाधिकारी मंगलेश दूबे से बात की गई तो उन्होंने सीओ, अधिशासी अधिकारी व कोतवाल के साथ बैठक कर समस्या का निराकरण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने हटाने का भी कार्य किया जाएगा।