गौशाला में छुट्टा पशु पहूँचाने आये ग्रामीणों के साथ मारपीट

मछलीशहर,जौनपुर। सोमवार की रात सराययुसुफ़ गांव  स्थित गौशाला में छुट्टा जानवर पहुचाने आये ग्रामीणों और गौशाला के कर्मचारियों से मारपीट हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने मामले को शांत कराया ।वही मंगलवार को तहसील में गौसेवकों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने अनधिकृत रूप से गौशाला में जानवर छोड़ने आये लोगो पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।बताते है कि उक्त गौशाला में तारापुर गाव निवासी ज्वाला प्रसाद यादव और कुछ ग्रामीण गाव में फसल नुकसान कर रही छुट्टा गायों को लेकर सोमवार की रात 9 बजे के करीब पहुंचे।उन्होंने गायों को गौशाला में रखने के लिए गौसेवकों से कहा। ग्रामीणों का आरोप है कि गौसेवकों ने प्रति जानवर 1000 रुपया देने को कहा।उक्त लोगो ने पैसे की मांग का विरोध किया तो गौसेवकों ने उपजिलाधिकारी या बी डी ओ से जानवर गौशाला में रखने का आदेश लाने को कहा।इसी बात पर विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई।थोड़ी देर में सूचना पाकर तारापुर गाव से कुछ लोग आ गए तथा इधर शोर सुनकर सराययुसुफ़ गाव से भी लोग जुट गए और इट पत्थर चलने लगा।घटना की सूचना पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुची ।किसी तरह मामला शांत करवा कर थाने पर आयी।तारापुर के लोगो की तहरीर पर गौसेवकों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हुआ।उधर गौसेवकों ने घटना की सूचना उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी को दूरभाष पर रात ही में दी।मंगलवार को सुबह गौसेवकों ने उपजिलाधिकारी से तहसील में आयोजित समाधान दिवस में आकर मुलाकात की।उन्होंने ने कोतवाली पुलिस के इंस्पेक्टर हँसलाल यादव तथा मौके पर गए दरोगा मोरध्वज दूबे को बुलाकर घटना की जानकारी ली।इसके बाद गौशाला में अनधिकृत रूप से गाय लेकर आने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

Related

news 9147236981288037158

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item