Page

Pages

बुधवार, 3 जुलाई 2019

बाल स्वास्थ्य पोषण माह का जिला स्तरीय अभियान शुरू

  जौनपुर। बाल स्वास्थ्य पोषण माह अभियान का क्षेत्रीय विधायक दिनेश चौधरी ने जिले में बुधवार को शिशुओं को विटामिन ए का ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के केराकत, मुफ्तीगंज और डोभी ब्लाक के 6 सौ लाभार्थियों को कार्ड भी वितरित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा  है कि समाज का कोई भी व्यक्ति भूख और उपचार के अभाव में मरने न पाए। इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की अपील की। इसके पूर्व सीएमओ रामजी पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना और  मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना और टेलीमेडिसिन व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि अनेक बिन्दुओं पर दोनों योजनाएं समान हैं। सीएमओ ने बताया कि इस योजना के लाभार्थियों के उपचार के लिए जिले में 5 सरकारी और 5 निजी अस्पतालों से अनुबन्ध किया गया है। इस अवसर पर वन रेंजर सत्यप्रकाश के निर्देशन में अस्पताल परिसर में तीन पौधे भी लगाए गए। समारोह की अध्यक्षता ब्लाकप्रमुख सरिता सिंह और संचालन चिकित्सा अधीक्षक डॉ विशाल सिंह यादव ने किया। समारोह में डॉ श्रवण यादव, नृपेन्द्र सिंह, डॉ जेबी सिंह, डॉ आरके सिंह, डॉ एपी सिंह, रविप्रकाश यादव, अशोक त्रिपाठी, राममणि शुक्ल आदि रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें