कोरोना वायरस के संक्रमण ने सदियों पुरानी परंपराओं को तोड़ दिया

  जौनपुर।  कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर ने सदियों पुरानी परंपराओं को तोड़ दिया है। असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक पर्व विजय दशमी रविवार को है लेकिन न तो कहीं रावण का पुतला दहन होगा और न ही मेला लगेगा। संक्रमण से बचाव को लेकर शासन के निर्देशों का पालन कराने को जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है। हालांकि कुछ स्थानों पर सांकेतिक रूप से रावण के पुतले का दहन होगा। 

 इस वर्ष विजय दशमी की सदियों पुरानी तो व दुर्गापूजा की करीब चार दशक पुरानी परंपराएं भी प्रभावित हुई हैं। जिले में राजा साहब के पोखरा, जेसीज चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर विजय दशमी के दिन रावण का ऐतिहासिक पुतला दहन कार्यक्रम नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही कहीं मेले का भी आयोजन नहीं होगा। जिला प्रशासन ने रामलीला समितियों व मेला आयोजकों को इस संबंध में हिदायत दे दी है। साफ संदेश दे दिया है कि इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। समिति के बस पांच लोग शामिल होंगे मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन में

Related

BURNING NEWS 4198396737208106513

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item