धनतेरस, दीपावली के लिए सज गई दुकाने

  जौनपुर।  श्री समृद्धि की कामना का पर्व दीपावली की पांच दिनी श्रृंखला गुरुवार से धनतेरस यानि धन त्रयोदशी से शुरू हो जाएगी। धनतेरस पर सोना-चांदी, गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति के साथ ही धार्मिक सामग्री की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसके अलावा बर्तन व वाहन समेत विभिन्न सामानों की खरीदारी की भी परंपरा है। इसे देखते हुए शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। दुकानदारों ने कोविड-19 से बचाव के साथ ही विशेष तैयारियां कर दुकानों पर सामान का स्टाक बढ़ा दिया है। दुकानों के बाहर से लेकर सड़क तक बाजारों को सजाया गया है। त्योहार पर खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ने के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां की है। धनतेरस व दीपावली पर जिले में करोड़ों का कारोबार होता रहा है। इसे लेकर बाजार ग्राहकों के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बड़े प्रतिष्ठानों के साथ ही पूरे शहर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने के साथ ही झालरों की छोटी-छोटी दुकानों से लेकर सोने-चांदी, इलेक्ट्रानिक सामानों, वाहनों और गिफ्ट के बाजार भी सजे हुए हैं।

 धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इसीलिए सराफा बाजार पूरी तरह से तैयार दिख रहा है। इसके लिए सोने-चांदी के डिजाइनर सिक्के व आभूषण बाजार में आ चुके हैं। इसके अलावा चांदी के नोट की काफी डिमांड है। साथ ही चांदी के बर्तन, लक्ष्मी-गणेश के चांदी के सिक्के भी खूब दिख रहे हैं।  गहना कोठी, सेठ कामता प्रसाद ज्वेलर्स,  ग्राहकों की पसंद व बाजार की मांग के अनुसार सज गए हैं।

Related

JAUNPUR 1397261139977615675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item