लायंस क्लब क्षितिज द्वारा किया गया कम्बल वितरण

 जौनपुर । ठण्ड को देखते हुए लायंस क्लब क्षितिज द्वारा लायन दिलीप सिंह की अध्यक्षता में एक वृहद् कम्बल वितरण का कार्यक्रम वाज़िदपुर तिराहा पर किया गया। जिसमे संस्था के सदस्यों द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर गरीब व जरुरतमंद लोगो की पहचान की गई और आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आवास एवं शहरी नियोजन माननीय श्री गिरीश चंद्र यादव जी के करकमलों द्वारा कम्बल वितरण के इस पुनीत कार्य की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब क्षितिज समय समय पर इस तरह के सेवा कार्य समाज के लोगों के लिया करता रहता है। इस प्रकार आज गरीब व जरूरतमंद 200 लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कैप्टन डा० इंद्रजीत सिंह ने संस्था के इस तरह के सेवा कार्य की सराहना की। इसी क्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष लायन शशांक सिंह रानू जी ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्य अभी शहर के और भी स्थानों पर होते रहेंगें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी साथी लायन चंद्र शेखर जायसवाल, लायन संजय बैंकर, लायन सुड्डू मोदनवाल, लायन अभिषेक गुप्ता (शम्मी), लायन अजीत सोनकर, लायन नीरज सिंह, लायन नीतीश सिंह, लायन सर्वेश जायसवाल, ला० देवेश जी वैश्य, ला० धर्मेंद्र सेठ, ला० आलोक सेठ, ला० राजीव गुप्ता, ला० मनीष देव, ला० प्रदीप सिंह, ला० देवानंद श्रीवास्तव, ला० अतुल चतुर्वेदी, ला० हसन अब्बास, ला० जय किशन साहू सहित सारे सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था कोषाध्यक्ष लायन सर्वेश जायसवाल ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों के लिए वह हमेशा संस्था के सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। इस कार्यक्रम का सफल संचालन लायन अतुल सिंह व लायनेस श्रीमती अर्चना सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में लायन सचिव विष्णु सहाय ने आये हुए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।

Related

news 1388107769642035255

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item