24 घंटे राजभवन में तब्दील रहेगा पूर्वाचंल विश्वविद्यालय

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय करीब 24 घंटे तक राज भवन में तब्दील रहेगा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार और मंगलवार को यही पर रहकर दीक्षांत समारोह की शिकरत करेगीं , प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बीडीओ कांफे्रसिंग के माध्यम शामिल होगी, इसके अलावा कई बैठको को सम्बोधित करेगीं। 

प्रोटोकाल के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़न खटोला सोमवार को दिन में करीब 3 बजे बीर  बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के हेलीपैण्ड पर उतरेगा। उसके बाद वे विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस पहुंचेगी।   

साढ़े तीन बजे से साढ़े चार बजे तक राज्यपाल किसानी उत्पादक संगठन एफपीओं और महिला स्वयं सहायता समूहों के साथ बैठक करेगीं। 

शाम साढ़े चार बजे से साढ़े पांच बजे तक  टीबी उन्मूलन में लगी सहयोगी संस्थाओं के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश देगीं। 

मंगलवार की सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर विश्वविद्यालय परिसर में स्थित महात्मा गांधी व वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करेगीं तत्तपश्चात मंहथ अवैधनाथ के मूर्ति का लोकापर्ण करेगी। उसके बाद महाराजा सुहेलदेव मेमोरियल के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री के आनलाइन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कलेक्टेªट परिसर स्थित एनआइसी पहुंचेगी। यहां से दिन में 12 बजे से प्रस्थान करके पूर्वाचंल विश्वविद्यालय पहुंचेगी। 12 बजकर 25 मिनट से लेकर ढाई बजे तक दीक्षांत समारोह में भाग लेगीं। उसके बाद तीन बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगीं। 

Related

JAUNPUR 8275026108887831856

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item