कोरोना के 600 से कम सक्रिय मामले होने पर हट जायेगा कर्फ्यू

जौनपुर।  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न  हुई। बैठक में कोरोना कर्फ्यू हटाने से पूर्व की तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के  आदेशानुसार जनपद  में कोरोना के सक्रिय मामले 600 से कम होने के उपरांत कर्फ्यू को समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन जैसे ही 600 से ज्यादा मामले आएंगे पुनः कर्फ्यू लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना के मामले 600 से ज्यादा है अतः कर्फ्यू खुलने के पूर्व ही व्यापारी प्रतिनिधि मंडल द्वारा सभी व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर ली जाए ताकि कर्फ्यू खुलने के उपरांत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन न होने पाए।  

      पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने निर्देश दिया कि जनपद के दुकानदार कोरोना कर्फ्यू खोलने के पूर्व अपनी दुकानों के सामने गोला बनवा ले, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान को बेचा एवं खरीदा जाए और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जा सके। 

      इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व राजकुमार द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन, जिला महामंत्री आरिफ हबीब, श्याम मोहन अग्रवाल, संजीव साहू, सुभाष चंद्र अग्रहरी, संजय, आशीष गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।

Related

news 5423438276847254376

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item