तीन हजार सदस्य बनाने का प्रथम चरण में लक्ष्य निर्धारित

 जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत के जनपदीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार के साथ ही अधिक से अधिक सदस्यता के लिए तहसील स्तरीय प्रभारियों की तैनाती की गई। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में तीन हजार सदस्य बनाने का प्रथम चरण में लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के पदाधिकारी इस लक्ष्य को हासिल करने में अपना योगदान दें। कहा कि कोरोना काल में विपरीत परिस्थितियों के बाद भी संगठन शिक्षकों की समस्याओं के लिए लगातार सक्रिय रहा है। परिणाम रहा कि बोर्ड परीक्षा निरस्त करने के साथ ही मृतक शिक्षकों, कर्मचारियों के देयकों और उनके आश्रितों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रांतीय उपाध्यक्ष डाक्टर राकेश सिंह व प्रांतीय संगठन मंत्री डाक्टर प्रमोद श्रीवास्तव ने भी संगठन की गतिविधियों व नीतियों पर प्रकाश डाला। बैठक में सर्वसम्मति से सदर में तेरस यादव व सुनील कुमार सिंह, मड़ियाहूं में इंद्रपाल सिंह, शशि प्रकाश मिश्र, बदलापुर में अतुल कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, मछलीशहर में विजय बहादुर यादव, केराकत में जिलाध्यक्ष सरोज को सदस्यता के लिए जिम्मेदारी दी गई है।

Related

JAUNPUR 8624505694817500181

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item