पेयजल को लेकर ब्लॉक पर पहुंच गये ग्रामीण
https://www.shirazehind.com/2023/06/blog-post_277.html?m=0
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हौज गांव के कुछ हिस्सों में पेयजलापूर्ति की स्थिति नहीं सुधरने के कारण गांव के लोग ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गये। हालांकि खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन के मौजूद नहीं रहने के कारण गांव के लोग वापस लौट गये। देखा गया कि गांव के रतन सिंह परमार के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा लोग ब्लॉक पर पहुंच गये। उनका कहना है कि अभी कुछ हिस्सों में पेयजलापूर्ति की स्थिति ठीक नहीं है। लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। गांव के लोग अब आक्रोशित हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर खण्ड विकास अधिकारी मंगलवार को मिलने का आश्वासन दी हैं। इस ओर गांव के लोग वापस लौट गये।