हर घर से निकले राम
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_193.html
शाहगंज, जौनपुर। हर घर से निकले राम कार्यक्रम की सफलता में सैकड़ों की संख्या में प्रभु के स्वरूपों का पूजन किया गया। साथ में केदारनाथ मंदिर का भी दर्शन लोगों ने किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजक हिन्दू विचारक सुशील सेठ बागी द्वारा सभी स्वरूप में श्रीराम के स्वरूप में आये बच्चों का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किया गया। मुख्य रूप से दानदाताओं के साथी अभिषेक सेठ, सुशील मोदनवाल, राजकुमार कसेरा, मिक्की कसेरा, रामावतार अग्रहरि सहित सभी रामभक्तों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।